Hindi, asked by dvarun055, 1 month ago

(ख) 'ये और वे किस विधा की रचना है? ​

Answers

Answered by shishir303
1

➲ ‘ये और वे’ संस्मरण विधा की रचना है।

स्पष्टीकरण...

➤ ‘ये और वे’ हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ‘जैनेन्द्र कुमार’ द्वारा रचित एक संस्मरणात्मक ग्रंथ है।

‘जैनेन्द्र कुमार’ हिंदी भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे। उनका 2 जनवरी 1905 को अलीगढ़ (उ.प्र.) में हुआ था। उनकी मृत्यु 24 दिसंबर 1988 को हुई।  

‘जैनेंद्र कुमार’ ने अनेक नाटक, उपन्यास, कहानियां और निबंध की रचना की।

उनकी कुछ प्रमुख रचनाओं के नाम है...

संस्मरणात्मक ग्रंथ

  • ये और वे
  • मेरे भटकाव
  • गाँधी कुछ स्मृतियाँ
  • काल पुरूष गाँधी

कहानी संंग्रह...

  • फाँसी
  • वातायन
  • पाजेब
  • नीलम देश की राजकन्या

निबंध संग्रह...

  • जड़ की बात
  • पूर्वोदय
  • साहित्य का श्रेय और प्रेय
  • राष्ट्र और राज्य
  • विचार वल्लरी
  • मंथन
  • सोच विचार
  • काम प्रेम और परिवार
  • सूक्ति संचयन

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions