Hindi, asked by riteshpoddar0, 8 months ago

ख. यह अतीत कल्पना, यह विनीत प्रार्थना
यह पुनित भावना, यह अनंत साधना।​

Answers

Answered by shishir303
0

यह अतीत कल्पना, यह विनीत प्रार्थना

यह पुनित भावना, यह अनंत साधना।​

भावार्थ ➲ गोपाल सिंह नेपाली द्वारा रचित ‘स्वतंत्रता का दीपक’ नामक कविता की इन पंक्तियों का भाव यह है कि हम भारतीयों को जो भी स्वतंत्रता मिली है, उसके लिए हमने काफी संघर्ष किया है। हमने अंग्रेजों से अपनी स्वतंत्रता अतीत में विनीता प्रार्थना करके ली है।हमारी स्वतंत्रता की भावना पवित्र है, इसे पाने के लिए हमने बहुत सारे संकटों और तकलीफों का सामना कठोर साधना की है। हमारी ये अनंत साधना का दीपक सदैव चलते रहना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions