(ख) यशोधर बाबू की बेटी किसकी पढ़ाई कर रही थी? (i) डॉक्टरी की (ii) वकालत की (iii) इंजीनियर की (iv)वैज्ञानिक की
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ डॉक्टरी की
✎... ‘सिल्वर वेडिंग’ कहानी में यशोधर बाबू की बेटी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी। इसी कारण यशोबाबू की बेटी बार-बार शादी करने से मना कर देती थी और वह डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाने की धमकी भी देती थी। उसी प्रकार यशोधर बाबू की अन्य संतानों में उनका बड़ा बेटा किसी बड़ी कंपनी में ऊंचे पद पर था और दूसरा बेटा आईएएस की परीक्षा की तैयारी में सफल होने के बावजूद भी ज्वाइन नहीं किया था। उनका तीसरा बेटा स्कॉलरशिप लेकर अमेरिका चला गया था। यशोधर बाबू की सभी बेटे-बेटी में से कोई भी उनकी बात नहीं मानता था, और किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले उनसे सलाह-मशविरा नही करते थे, इसी बात यशोधर बाबू को मलाल रहता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
यशोधर बाबू के विवाह की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई ?
https://brainly.in/question/44455081
यशोधर बाबू के प्रति बच्चों का व्यवहार उचित था या नहीं ? इस संबंध में आज की युवा पीढ़ी में बदलते जीवन मूल्यों अपने विचार लिखिए।
https://brainly.in/question/13406787
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer (i) डॉक्टरी की