Hindi, asked by guptakaushiki49, 2 months ago

(ख) “यदि परीक्षा न होती" विषय पर दो मित्रों के बीच हुए बातचीत को
संवादबद्ध करें।

Answers

Answered by gauravsinha0965
5

Pariksha dene Jaate Hue do Mitro ke beech samvad

मित्र!

आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पहला मित्र – मित्र! आज अंग्रेजी की परीक्षा है। तुमने कितने उत्तर किए हैं?

दूसरा मित्र – मैंने पूरे उत्तर याद किए हैं, पर मुझे संदेह है कि मेरे कुछ प्रश्न गलत हो जाएंगे।

पहला मित्र – अरे! मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। जल्दबाजी में मुझसे भी कुछ प्रश्न याद नहीं हुए हैं।

दूसरा मित्र – अंग्रेजी के प्रश्न बहुत मुश्किल होते हैं। मुझे अध्याय 5 के प्रश्नों में अभी भी संदेह है।

पहला मित्र – ओह! इस तरह तो मेरे भी 2 प्रश्न संदेह में हैं। पता नहीं सही होगा या गलत होगा।

दूसरा मित्र – कोई बात नहीं। सबक कुछ ठीक होगा। चिंता मत करो।

Similar questions