Political Science, asked by sunitakumar552255, 3 months ago

खड 'घ
प्रश्न 23, राममनोहर लोहिया के कथन "जैसी कथनी वैसी करनी' की व्याख्या कीजिए।
वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by riyansh5
0

Answer:

\huge\pink{\boxed{\blue{\pink{\mathcal{\over\underbrace{\underbrace{\fcolorbox{red}{pink}{\underline{\purple{राममनोहर लोहिया}}}}}}}}} }

अंग्रेजों के खिलाफ भारत के स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वाले तमाम व्यक्तित्वों की भांति लोहिया प्रभावित भी थे। वे जेल भी गए और ऐसी यातनाएं भी सहीं। आजादी से पूर्व ही कांग्रेस के भीतर उनका सोशलिस्ट ग्रुप था, लेकिन पंद्रह अगस्त सैंतालिस को अंग्रेजों से मुक्ति पाने पर वे उल्लसित तो थे लेकिन विभाजन की कीमत पर पाई गई इस स्वतंत्रता के कारण नेहरू और नेहरू की कांग्रेस से उनका रास्ता हमेशा के लिए अलग हो गया। स्वतंत्रता के नाम पर सत्ता की लिप्सा का यह खुला खेल लोहिया ने अपनी नंगी आंखों से देखा था और इसीलिए स्वतंत्रता के बाद की कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसियों के प्रति उनमें इतना रोष और क्षोभ था कि उन्हें धुर दक्षिणपंथी और वामपंथियों दोनों को साथ लेना भी उन्हें बेहतर विकल्प ही प्रतीत हुआ।

Similar questions