Hindi, asked by sikha006hota, 11 months ago

खडा
प्रश्न-पत्र पढेंगे, उत्तर-पुरा।
1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
'गिनीज़ बुक' स्वयं में एक रिकार्ड है, क्योंकि यह 100 से अधिक देशों में 30
अधिक भाषाओं में छप चुकी है | यह दुनिया की सर्वाधिक बिकनेवाली पुस्तक है | जिसकी
अबतक 100 मिलियन से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं।
'गिनीज़ बुक' के प्रकाशन को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं | 'गिनीज बुक के जन्म के पीछे
एक रोचक किस्सा है | बात नवंबर 1951 की है | गिनेस ब्रअरि के प्रबंध निदेशक सर ह्यू
बीवर आयरलैंड में स्लोब हिल पर सुनहरी बटानों का शिकार करने के लिए निकले थे।
पक्षी की तेज गति होने से कुछ लोगों के निशाने चूक गए और बहस छिड़ गई. कि बटान
यूरोप का सबसे तेज गति से उड़नेवाला पक्षी है या नहीं | लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं
निकला | ऐसे में बीवर के मस्तिष्क में यह बात आई, कि क्यों न एक ऐसी पुस्तक का
प्रकाशन किया जाए जो लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करें और प्रामाणिक भी हो | योजना
को साकार करने के उद्देश्य से 12 सितंबर 1954 को लंदन में इसके कार्यालय का उद्घाटन
हआ। इसमें मुख्य भूमिका निभाई जुड़वाँ भाइयों ने, जिनके नाम थे- नारिस और रास मैक
विर्टनर । 'गिनीज़ बक' में स्थान पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। न्यूयार्क के
आश्रिता पारमन ने 109 स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराकर रिकार्ड बनाया | उनका नाम
93 पुराने रिकार्डो को तोड़ने तथा 26 नए रिकार्ड बनाने के लिए दर्ज किया गया।
(क) 'गिनीज़ बुक' का क्या रिकार्ड है ?
(ख) 'गिनीज़ बुक' की कल्पना का आधार क्या था ?
(ग) 'गिनीज़ बुक’ के संस्थापक कौन थे ? उनके अतिरिक्त इसके निर्माण में सबसे अधिक (21
Mount Litera
Zee School
योगदान किसका था ?​

Answers

Answered by henabehera1234hena
0

Answer:

bsbbsbsbuwuwjwjwjnshwbwnnwnwnnwbbsjsjksksnjsjjsndndndndhehehwnvdhdjemsns sjswnbwheje jsjeyeueje hhsgsjejwbhwh iqjhwywjwjwnwbwgwjwmne jsnnsuenehehhenene e jhshajsjtwhwjwjjenebebeejjsksmjwnneneje

Explanation:

bbzbsnsnhhdjejjehshhshjsospapwhppppppp0ppppp0pppp0pppppp0ppppp0pppp0pppppppp0ppppppp0ppppppppppp0pppp0ppppppp

Similar questions