Khader ki visheshta batate hue apne Mitra ko Patra likho
Answers
Answer:
खद्दर (खादी) की विशेषता बताते हुये मित्र को पत्र
प्रिय दोस्त रमन..
सदा प्रसन्न रहो
बहुत दिनों से तुम्हें पत्र नहीं लिखा था। इसलिए सोचा आज तो मैं पत्र लिख दूं। पिछले दिनों मैं दिल्ली हाट में गया था, तो वहां पर खद्दर अर्थात खादी के वस्त्रों की प्रदर्शनी लगी हुई थी। मैंने अपने लिए कुछ खादी के वस्त्र खरीदे। इनमें खादी के कई आकर्षक कुर्ते थे। वहां पर खादी के विषय में काफी जानकारी भी प्राप्त हुई। यह जानकारी मैं तुम्हारे साथ साझा करना चाहता हूं ताकि तुम भी खादी का महत्व समझो।
हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी खादी के वस्त्रों के प्रबल समर्थक थे और वह अपने हाथ से कते सूत के बने वस्त्र ही पहनते थे। खादी बने वस्त्र बड़े आरामदायक होते हैं और यह वातावरण के अनुकूल होते हैं अर्थात यह शरीर को गर्मी में ठंडा और ठंड में गर्म रखते हैं। यह हमारी त्वचा के लिए भी एकदम आरामदायक होते हैं।
हम सब को अधिक से अधिक खादी के वस्त्र पहनना चाहिए। इससे हमारे देसी कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है और मन में स्वदेशी की भावना जागृत होती है। आशा है तुम भी मेरे बात को समझते हुए कुछ खादी के वस्त्र खरीदोगे। तुम्हारे लिये इस पत्र के साथ पार्सल में अपनी तरफ से एक खादी का कुर्ता भेंट स्वरूप भेज रहा हूँ।
शेष बातें फिर करेंगे, अभी पत्र समाप्त करता हूं। तुम अपना ध्यान रखना और पत्र का जवाब शीघ्र देना।
तुम्हारा दोस्त ,
दिनेश ,
दिल्ली |
Answer:
ur answer.... .......