Hindi, asked by lavishyadav8686, 11 months ago

Khadi ke vastra tab aur ab' answer..Personal response

Answers

Answered by ppk19
8
khadi is the handloom clothes in india made using charkas
Answered by PravinRatta
54

पहले के दशकों में खादी का बहुत ज्यादा चलन था। खादी की शुरुआत गांधी जी ने कि थी। गांधी जी ने स्वदेशी का नारा दिया था।

तब लोगो को गांधी जी ने प्रेरित किया था कि लोग चरखे पर खुद सूत काट कर कपड़े तैयार करें। इन्हीं से बने कपड़ों कि खादी नाम दिया गया।

जब पहले नकली सूत नहीं था तब लोग ज्यादातर खादी का ही इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब वक़्त बदल चुका है।

आज के जमाने में कई तरह के कपड़े बाज़ार में उपलब्ध हैं। इसलिए खादी की उपयोगिता बहुत घट गई है।

हालांकि सरकार द्वारा खादी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Similar questions