खजुराहो के मंदिर किस मत से हैं?
1- जैन मत
2- वैष्णव मत
3- शैव मत
[A] केवल 1
[B] 1 और 2
[C] 2 और 3
[D] 1,2 औऱ 3
Answers
HeYaA mAtE
Here is your answer:-
___________________________
▇ ▅ █ ▅ ▇ ▂ ▃ ▁ Option C▁ ▅ ▃ ▅ ▅ ▄ ▅ ▇
____________________________
==>> Because this option match's the most from your answer.
==>> This is the right option for your question.
==>> Mark it as brain list .
Hope it helps you
Thanks
Answer:
[D] 1,2 औऱ 3
Explanation:
खजुराहो चंदेल वंश की प्राचीन राजधानी थी। यहां जैन, वैष्णव और शैव मत से संबंधित अनेक मंदिर बनाये गए। जैन धर्म से सम्बंधित सबसे बड़ा मंदिर जिननाथ मन्दिर है। वैष्णव धर्म से सम्बंधित सबसे बड़ा मन्दिर रामचंद्र मन्दिर और शैव मत से सम्बन्धित सबसे बड़ा मन्दिर कण्डारिया महादेव मंदिर है.ऐसे मंदिरों के निर्माण के लिए चंद्रवर्मन ने खजुराहो को चुना। इसे अपनी राजधानी बनाकर उसने यहां 85 वेदियों का एक विशाल यज्ञ किया। बाद में इन्हीं वेदियों के स्थान पर 85 मंदिर बनवाए गए थे जिनका निर्माण चंदेल वंश के आगे के राजाओं द्वारा जारी रखा गया। यद्यपि 85 में से आज यहां केवल 22 मंदिर शेष हैं| विशेष—यहाँ के मंदिर अपनी स्थापत्य कला की दृष्टि से दर्शनीय हैं । इनका निर्माण नवीं शती से ११ वीं तक माना जाता है ।
SPJ3