Hindi, asked by kaushik4465, 9 months ago

Khala ne jumman Ko kya dhamki di

Answers

Answered by deepjashan960
0

Panchaet mein Jane ki dhamki dii

Answered by sourasghotekar123
0

Answer:

खाला ने अपने भांजे जुम्मन को पंचायत जाने की धमकी दी।

Explanation:

जुम्मन और उसकी पत्नी ने खालाजान का बहुत अच्छे तरीके से खातिरदारी की। उनकी खातिरदारी करने का यह रास था कि खालाजान की जायदाद बहुत सारी है। अगर उन्होंने वो हमारे नाम कर दी तो हमारा खर्चा दिया जा सकेगा। खालाजान ने खातेदारी देखकर जुम्मन के नाम  अपनी सारी जायदाद कर दी, परंतु 1 साल बाद खालाजान ने उन्हें पंचायत जाने की धमकी दी। खालाजान ने जुम्मन को पंचायत जाने की धमकी इसलिए दी क्योंकि। जुम्मन खालाजान का ध्यान नहीं रखते थे। और उन्हें खाने के लिए रोटी भी ठीक से नहीं देते थे। उन्होंने 1 साल रो रोकर बिताया है। खालाजान ने जुम्मन को ये भी कहा कि तुम मुझे रुपये दे दिया करो, मैं अपने आप खा पी लूंगी, परंतु जुम्मन ने उनका यह कहना भी नहीं माना। और उन्हें रुपए देने से मुकर गया। इससे बात और बिगड़ गई और खालाजान ने उन्हें बचाया जाने की धमकी दे दी।

#SPJ3

Similar questions