Geography, asked by sachinpandey525, 1 month ago

खनिजों के खनन को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन

Answers

Answered by bhatiamona
4

खनिजों के खनन को प्रभावित करने वाले अनेक कारक हैं, जिनमें भौतिक कारक आर्थिक कारण तथा अन्य गतिविधियां प्रमुख हैं।

भौतिक कारकों में वनस्पतियों का ह्रास, भूमि क्षरण, भू-अवतलन, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि प्रमुख कारक हैं। इसके अलावा आर्थिक कारकों में खनिजों की अत्याधिक मांगस प्रौद्योगिकी में परिवर्तन और उच्च तकनीक का प्रयोग, परिवहन लागत, श्रम लागत आदि कारक भी खनिजों के खनन को प्रभावित करते हैं।

Similar questions