Biology, asked by mdarman7496, 1 year ago

खनिज लवणों के अवशोषण की क्रियाविधि का विस्तार से वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by maneeshgpt702
1

Answer:

मिटटी के जल में अनेक लवण (नाइट्रोजन ,फास्फोरस आदि )घुले रहते है | परासरण द्वारा मूलरोम केवल जल का अवशोषण करते है ,परन्तु खनिज लवणों का अवशोषण आयन (ions )के रूप में होता है | आवशयकता अनुसार पौधे आयनो का अवशोषण मूलरोम की कोशिकाझिल्ली की बाहरी सतह पर स्थित खास वाहक पदार्थ से जुड़कर करते है | इससे मृदा एवं जड़ के बीच आयन सांद्रण में अंतर हो जाता है जिसे समाप्त करने के लिए मृदा से जल में प्रविष्ट होता रहता है |

पौधे में जल ,खनिज लवण और खाद्य पदार्थों के बहुत ऊंचाई तक संचयन (movement )को ही स्थानांतरण (translocation )कहते है | चूँकि इस क्रिया में वाष्पोत्सर्जन की अहम भूमिका है ,अतः इसका यहाँ वर्णन संक्षेप में करना प्रासंगिक है |

Similar questions