Science, asked by yasmeenneelam3, 5 days ago

खनिज तेल से मिलने वाली किन्हीं पांच जोड़ी नाम लिखिए​

Answers

Answered by Aryan385t
4

Answer:

Ok

Explanation:

Answered by syedtahir20
0

खनिज तेल से मिलने वाली किन्हीं पांच जोड़ी नाम लिखिए |

कोयले द्वारा उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग केवल कारखानों तथा घरों में सम्भव है, किन्तु चालक शक्ति के रूप में परिवहन के साधनों में खनिज तेल ही अधिक उपयोगी है। पेट्रोलियम का शाब्दिक अर्थ है-चट्टानी तेल। यह भूगर्भीय चट्टानों से निकाला जाता है।इसका निर्माण भी कोयले की तरह वनस्पतियों के पृथ्वी के नीचे दबने तथा कालांतर में उनके ऊपर उच्च दाब तथा ताप के आपतन के कारण हुआ। प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले शिलारस को अपरिष्कृत तेल (Crude Oil) कहते हैं जो काले रंग का गाढ़ा द्रव होता है।

उपयोग :

- मशीनों में स्नेहक (लुब्रिकेन्ट) एवं शीतलक (कूलैन्ट) के रूप में

- शिशु तैल (बेबी आयल)

- पेट साफ करने वाली औषधियाँ

- सौन्दर्य प्रसाधन

- ट्रान्सफार्मर तेल - ट्रान्सफार्मर की कुण्डलियों को ठण्डा रखता है एवं हवा व नमी को दूर रखता है। इसकी डाइएलेक्ट्रिक स्तेंथ अधिक है।

- संरक्षण के लिये (preservative)

Similar questions