English, asked by rohniswarop, 2 months ago

(खण्ड अ)
'डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन के प्रेरक-प्रसंग' पाठ को पढ़कर लिखिए कि कौन से दो रास्तों में सेएक रास्ता चुनक
उन्होंने स्वदेशका मान बढ़ाया।
(4
b./Hindi​

Answers

Answered by pavanfulekar
2

Explanation:

doctor abdul kalam ke jivan

Answered by Rameshjangid
0

डॉ. अब्दुल कलाम ने देश सेवा का रास्ता चुनकर स्वदेश का मान बढ़ाया ।

  • अब्दुल कलाम जिनका पूरा नाम ‘अबुल पकीर जैनुलाब्द्दीन अब्दुल कलाम है। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए बहुत संघर्ष किये । उन्होंने ट्यूशन पढ़ाकर और कुछ हिन्दू लेख लिखकर अपनी शिक्षा पूरी करने की फीस इकट्ठा की थी ।
  • जब डॉ. कलाम ने वैमानिक यान्त्रिकी में शिक्षा पूरी कर ली तो उस समय इस कोर्स का और ऐसे विद्यार्थियों की माँग पूरे यूरोप और अमेरिका में बहुत अधिक थी।
  • जहाँ अच्छा वेतन और सम्मान दिया जाता था।
  • इस स्तिथि में कलाम के सामने दो विकल्प थे। पहला कि वे विदेश चले जायें और धनवान व्यक्ति का जीवन व्यतीत करे । दूसरा कि वे अपने देश भारत में रहकर ही मातृभूति की सेवा करे ।
  • इसके बाद उन्होंने देश सेवा के महान कार्य और उसके आदर्श को स्वीकार किया ।
  • उन्होंने भारत मे रहकर अग्निबाण की अवधारणा का प्रयोग से अग्नि मिसाइल का सूत्रपात प्रारंभ किया ।
  • इसके बाद भारत मे परमाणु प्रयोग किये जाने लगे और कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाने लगा ।

For more questions

https://brainly.in/question/10291415

https://brainly.in/question/22463133

#SPJ3

Similar questions