खण्ड अ)
प्रश्न 1.
'वर दे ! कविता में कवि माँ वीणावादिनी से वरदान में क्या चाहता है ? लिखिए।
उत्तर
Answers
Answered by
11
Answer:
कवि माँ सरस्वती से वरदान चाहता है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वतन्त्रता की नई भावना का अमर मंत्र भर जाये। प्रत्येक व्यक्ति के हृदय से विभिन्न स्तर से अज्ञान का अन्धकार दूर हो जाए तथा सर्वत्र ज्ञान की ज्योति का झरना बहने लगे। मन के विकार दूर हो जायें, अजान का अन्धकार नष्ट हो जाए तथा समस्त संसार ज्ञान के प्रकाश से चमक उठे। सम्पूर्ण भारत नई गति प्राप्त करके गीत और छन्द के क्षेत्र में नवीनता प्राप्त करे।
Answered by
7
Answer:
वर दे कविता में कवि वीणा वादिनी से सभी भारत वासियों के के लिए स्वतंत्रता चाहता है।
Similar questions