Hindi, asked by ashutolwani, 5 months ago

खण्ड-ग: पाठ्यपुस्तक व पूरक पुस्तक
प्रश्न-6. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जटिल प्राणियों के लिए सालिम अली हमेशा एक पहेली बने रहेंगे। बचपन के दिनों में, उनकी एयरगन से
घायल होकर गिरने वाली, नीले कंठ की वह गौरैया सारी जिंदगी उन्हें खोज के नए-नए रास्तों की तरफ ले जाती रही।
जिंदगी की ऊँचाइयों में उनका विश्वास एक क्षण के लिए भी डिगा नहीं। वो लॉरेंस की तरह, नैसर्गिक जिंदगी का
प्रतिरूप बन गए थे।
सालिम अली प्रकृति की दुनिया में एक टापू बनने की बजाय अथाह सागर बनकर उभरे थे। जो लोग उनके भ्रमणशील
स्वभाव और उनकी यायावरी से परिचित हैं, उन्हें महसूस होता है कि वो आज भी पक्षियों के सुराग में ही निकले हैं और
बस अभी गले में लंबी दूरबीन लटकाए अपने खोजपूर्ण नतीजों के साथ लौअट आएँगे।
(क) गौरैया के घायल होने वाली घटना का सालिम अली के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा?
(ख) प्रकृति-प्रेमी के रूप में सालिम अली के व्यक्तिगत की क्या विशेषताएँ थी?
(ग) सालिम अली के व्यक्तित्व से भली-भाँति परिचित लोगों को उनके विषय में क्या
प्रतीत होता है?
चार सपनों के उत्तर दीजिए
PER​

Answers

Answered by muskanjangde861
1

Explanation:

खोज के नए-नए रास्तों की तरफ ले जाती रही।

जिंदगी की ऊँचाइयों में उनका विश्वास एक क्षण के लिए भी डिगा नहीं। वो लॉरेंस की तरह, नैसर्गिक जिंदगी का

प्रतिरूप बन गए थे।

सालिम अली प्रकृति की दुनिया में एक टापू बनने की बजाय अथाह सागर बनकर उभरे थे। जो लोग उनके

Hope it helps you please follow me and mark my answers as brainliest

Similar questions