‘खण्ड घ
5. हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करते समय पेश आई कठिनाइयों के संबंध में बस प्रबंधक को पत्र लिखिए।5।
Answers
बस यात्रा के दौरान आयी कठिनाइयों की शिकायत हेतु बस प्रबंधक को पत्र |
Explanation:
बी ब्लॉक,
राजौरी गार्डन
नई दिल्ली- 110045
12.08.2019
सेवा में,
बस प्रबंधक जी,
हरियाणा रोडवेज निगम,
विषय:बस यात्रा के दौरान आयी कठिनाइयों की शिकायत हेतु बस प्रबंधक को पत्र।
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हरियाणा रोडवेज बस की स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मैंने हरियाणा रोडवेज बस दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए बाईपास से पकड़ी। जब मैंने बस कंडक्टर को पैसे दिए तो उन्होंने मुझे टिकट नहीं दी बल्कि पैसे अपने पास रख लिए और मुझे बैठने को कह दिया। और तो और बस के ड्राइवर भी सिग्नल और गति का बिल्कुल ध्यान नहीं देते बल्कि वह तेज रफ्तार से अपनी बसों को दौड़ाते हैं । ऐसा करने पर जब भी सवारी इसका विरोध करती है तो वे उन्हें बस से उतरने के लिए कह देते हैं। बस ड्राइवर और कंडक्टर रोका इस प्रकार का व्यवहार बस में कतई सही नहीं है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया कर हरियाणा रोडवेज बसों के कंडक्टर और ड्राइवर को उचित शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाए।
धन्यवाद
भवदीय
राकेश मिश्रा।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380
मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"
brainly.in/question/7968420