Hindi, asked by sharma70986, 6 months ago

खण्ड-"क
निम्न गद्यांश को पढ़कर उत्तर दीजिए।
(जो व्यक्ति सदगुण संपन्न होते है सदारी होते हैं. जनहित ही जिनके जीवन का लक्ष होला
महान पुरुष होते है, महात्मा होते हैं। दुष्टों के निरन्तर ससर्ग और संपर्क में रहते हुए
और स्वभाव पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। उनके स्वभाव में कोई विकृति नहीं आ पाती) वैचा
भाँति दुष्प्रवृतियों के बीच रहते हुए भी समाज के सतापों को अपनी शीतलता से हटाते रहते हैं
गुणों की सुगध से वातावरण को पवित्र बनाए रहते हैं। वे दुष्टों के प्रति निस्संग और निर्लिप्त रह
अपना कार्य करते रहते है। संगति का गुप्त प्रभाव हमारे आचरण पर बड़ा भारी पड़ता है, यह
समान्य व्यक्तियों के लिए कही गई है। चंदन जैसे व्यक्तित्व और चरित्र वाले दृढ और उदात्र र
वाले महापुरूषो पर यह लागू नहीं होता। वे लोग कुसंगति के प्रभाव से बहुत ऊपर उठ चुके हो
वह प्रभाव अन्हें छू भी नहीं पाता है। यहा एक बात और ध्यान देने योग्य है, वह यह कि चदन क
अपने अगों से लिपटे हुए विषधरों के प्रति कभी कोई कटु प्रतिक्रिया नहीं करता, उसी तरह है।
लोग भी दुष्टो के प्रति कोई घृणा द्वेष था आक्रोष व्यक्त नहीं करते और न ही वे उन्ह दड देने
चेष्टा करते है
प्रश्न-1 उचित विकल्प द्वारा उत्तर दीजिए- प्रस्स्तुत का शीर्षक दीजिये ​

Answers

Answered by shivanktyagi71
1

Answer:

सर्वगुण संपन्न व्यक्ति

Similar questions