Hindi, asked by farazkhan02006, 8 months ago

खण्ड 'क'
प्रश्न न0 1- निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पदकर पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।
महिला सशक्तीकरण भौतिक या आध्यात्मिक शारीरिक या मानसिक, सभी स्तर पर महिलाओं में आत्मविश्वास
पैदा कर उन्हें सशक्त बनाने की प्रक्रिया है।
महिलाओं के सामाजिक सशक्तीकरण में शिक्षा की अहम भूमिका है। ग्रामीण महिलाएं सदियों से घर-खेत में
पुरूषों के बराबर काम करती आई है। लेकिन वहां उन्हें सामंती सोच के कारण दूसरे दर्जे का नागरिक ही माना
जाता रहा है।
ग्रामीण समाज की सोच बदलने का वक्त अब आ गया है। महिलाओं बेहतरी के लिए गाँवो में पहल कह जानी
चाहिए। नारी सशक्तीकरण के इस वर्तमान दौर में महिलाएँ केवल आर्थिक रूप से सृदृढ ही नही हुई. अपितु समाज
एवं परिवार की सोच में भी साकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने प्रारंभ हो गये है। आज महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र मे स्वय
के बल पर आगे बढ़ रही है, चाहे सामाजिक क्षेत्र हो, राजनीति हो, शिक्षा हो, रोजगार हो, सभी जगह महिलाओं
ने अपना परचम फहराया है। वर्तमान समय में लोग बेटियों को बोझ नही समझे और दुनिया में आने में पहले
मारे नही, इसलिए सरकार ने बहुत सारी योजनाओं, जैसे- लाडली योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उड़ान
आदि की शुरूआत ली है।​

Answers

Answered by sjamakiyar
0

Answer:

आज दिनांक 11 अक्टूबर को बेटी दिवस के अवसर पर हमें यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और उनका समर्थन करेंगे।

Answered by jatavmanish960
0

Answer:

give a answer in a paper

Similar questions