Political Science, asked by gurkarandeepsingh89, 6 months ago

खण्ड 'ख'
2) व्याकरण
(क) निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग कीजिए- (2)
कम्पन, भण्डार, सन्तान, ठण्ड |​

Answers

Answered by pandaXop
61

✬ उत्तर ✬

➟ कम्पन

  • कंपन

➟ भण्डार

  • भंडार

➟ सन्तान

  • संतान

➟ ठण्ड

  • ठंड

अनुस्वार क्या होता है ?

  • अनुस्वार यानी कि बिंदु (.) का उच्चारण नाक की सहायता से होता है।

  • अनुस्वार को बोलते समय हवा नाक से निकलती है।

  • अनुस्वार का प्रयोग हम सब किसी वर्ण के ऊपर बिंदी के रूप में करते हैं।

  • जैसे :- कंकड़ , अंक , कंठ , पंप

अनुनासिक का अर्थ

  • अनुनासिक का उच्चारण मुख और नाक की सहायता से होता है।

  • इसका प्रयोग हम सब किसी वर्ण के ऊपर चन्द्रबिन्दु के रूप में करते हैं।

  • जैसे :- आँख , माँ , आँसू

Anonymous: Great ^^"
Answered by Anonymous
29

दिया गया :-

  • निम्नलिखित शब्दों में से उचित स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग कीजिए - कम्पन, भण्डार, सन्तान, ठण्ड |

उत्तर :-

  • कम्पन

कंपन

  • भण्डार

भंडार

  • सन्तान

संतान

  • ठण्ड

ठंड

___________________________

अनुनासिक किसे कहते है?

  • जिन स्वरों का उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाता है।

अनुनासिक के भेद :-

  • ( ँ ) चनद्रबिंदु

  • ( ं ) बिंदु

Anonymous: Nice :)
Similar questions