खण्ड ख
प्रश्न 2 निम्नलिखित गध्यांश को पढ़कर प्रश्नो के उतर दीजिए : 2 x 5 = 10
वास्तव में, हृदय वही है जो कोमल भावों और स्वदेश प्रेम से ओतप्रोत हो | प्रत्येक देशवासी
को अपने वतन से प्रेम होता है| चाहे उसका देश सूखा, गर्म या दलदलों से युक्त हो| देश प्रेम
के लिए किसी आकर्षण की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि वह तो अपनी भूमि के प्रति मनुष्य
तात्र की स्वाभाविक ममता है | मानव ही नहीं, पशु पक्षियों तक को अपना देश प्यारा होता
| संध्या समय पक्षी अपने नीड़ की ओर उड़े चले आते हैं| देश प्रेम का अंकुर सभी में
वेद्यमान होता है | कुछ लोग समझते हैं कि मातृभूमि के नारे लगाने से ही देश प्रेम
यक्त होता है | दिन भर वे त्याग, बलिदान और वीरता की कथा सुनते नहीं थकते, लेकिन
रीक्षा की घड़ी आने पर भाग खड़े होते हैं | एसे लोग स्वार्थ त्यागकर, जान जोखिम में
लकर देश की सेवा क्यों करेंगे? आज ऐसे लोगों की आवश्यकता नहीं है
1. देश प्रेम के लिए क्या आवश्यक है?
Answers
Answered by
1
Explanation:
देशप्रेम की यह आवश्यक शर्त है कि आप उनलोगों की इज्जत करें, उनके भले कि कोशिश करें. उन की भी जो आप से असहमत हों, जिन की भले की परिभाषा भी आप से बहुत भिन्न हो, उनको भी अपने सामान देश का नागरिक मानें. यदि आप किसी को गलत समझते हैं, तो उस से बन्दुत्व की भावना के साथ संवाद करें—साझे हित के लिए.
Similar questions