खण्ड-ख
प्रश्न-3 निम्नलिखित में से किसी एक पर लगभग 200 शब्दों में निबंध
(अ) वैश्विक महामारी : कोरोना वायरस
(ब) 'ऑनलाइन शिक्षा': वर्तमान परिप्रेक्ष्य में
(स) पर्यावरण-प्रदूषण
(द) जहाँ चाह वहाँ राह
Answers
Answered by
0
दुनिया भर के उद्योग भले ही वे संपन्नता और समृद्धि लाए हैं लेकिन पारिस्थितिक संतुलन को लगातार बिगाड़ रहे हैं और जीवमंडल का नाश कर रहें है। वैज्ञानिक प्रयोगों का प्रक्षेपण, धुएं का गुबार, औद्योगिक अपशिष्ट और विषैली गैसें पानी और हवा दोनों को दूषित करते है। औद्योगिक कचरे का अनुचित निपटान जल और मृदा प्रदूषण दोनों का स्रोत बन गया है। विभिन्न उद्योगों से निकलने वाले रासायनिक कचरे से नदियों, झीलों, समुद्रों और धुएं के छोड़े जाने के माध्यम से मिट्टी और हवा में प्रदूषण फैल रहा है।
Attachments:
Similar questions