खनन को प्रभावित करने वाले कौन से कारक हैं? खनन कियाओं की विधियों की व्याख्या कीजिए?
Answers
Answered by
11
Explanation:
पृथ्वी के गर्भ से धातुओं, अयस्कों, औद्योगिक तथा अन्य उपयोगी खनिजों को बाहर निकालना खनिकर्म या खनन (mining) हैं। आधुनिक युग में खनिजों तथा धातुओं की खपत इतनी अधिक हो गई है कि प्रति वर्ष उनकी आवश्यकता करोड़ों टन की होती है। इस खपत की पूर्ति के लिए बड़ी-बड़ी खानों की आवश्यकता का उत्तरोत्तर अनुभव हुआ। फलस्वरूप खनिकर्म ने विस्तृत इंजीनियरों का रूप धारण कर लिया है। इसको खनन इंजीनियरी कहते हैं।
खनिकर्म को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया गया हैं :
तलीय खनन (Surface mining),
जलोढ़ खनन (alluvial mining) तथा
भूमिगत खनन (Underground mining)।
Similar questions