Social Sciences, asked by akashbhagwanshi5, 10 months ago

खराब प्रकाश व्यवस्था का आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है? प्रकाश के दो स्रोतों का वर्णन कीजिये।
What are the effects of poor lighting on your health ? Describe any two sources of
(अथवा)
(OR)
lighting.​

Answers

Answered by shishir303
33

खराब प्रकाश व्यवस्था का हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। खराब प्रकाश व्यवस्था का हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य पर तो नही लेकिन आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

यदि हम कोई पुस्तक पढ़ने को लेते हैं, तो यदि प्रकाश की गुणवत्ता ठीक नहीं होगी तो हमें पुस्तक पढ़ने के लिए अपनी आँखों पर अधिक जोर देना पड़ेगा। इस कारण हमारी आँखों की दृष्टि धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगी। कुछ अन्य कार्यों को करने में जैसे सिलाई, बुनाई, कढ़ाई का कार्य करने के लिये आँखों का अच्छा होना अति आवश्यक है। यह सब बारीकी के कार्य होते हैं। इसके लिए प्रकाश की उचित व्यवस्था होना आवश्यक होता है। यदि प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होगी तो आँखों पर अधिक जोर पड़ेगा और हम अपना कार्य अच्छी गुणवत्ता से नहीं कर पाएंगे और आँखों का स्वास्थ्य खराब होगा। इसलिए खराब प्रकाश व्यवस्था से हमारी आँखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

प्रकाश के दो प्रमुख स्रोत हैं सूर्य और बिजली।

सूर्य से हमें दिन में सूर्य की किरणों के माध्यम से निरंतर प्रकाश मिलता है।

जब सूरज डूब जाता है, तो फिर अंधेरा छा जाता है, तब हम बिजली के माध्यम से अपने घरों मे प्रकाश की व्यवस्था करते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions