खरीफ और रबी की फसलों में अंतर स्पष्ट कीजिये? (कोई-3
Answers
Answer:
# खरीफ की फसलें बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ दक्षिण एशियाई देशों में बोई जाती हैं जबकि, रबी की फसलें वो फसलें हैं, जिन्हे सर्दियों का मौसम शुरू होने के समय बोया जाता है।
# खरीफ की फसलों को बढ़ने के लिए बहुत अधिक पानी और गर्म मौसम की आवश्यकता पड़ती है, जबकि रबी फसलों को बढ़ने के लिए गर्म मौसम की और ठंडी जलवायु की आवश्यकता पड़ती है।
# खरीफ फसलों में चावल, मक्का, कपास, मूंगफली, ज्वार, बाजरा आदि आता है जबकि रबी फसलों में गेहूं, चना मटर, जई, जौ, प्याज, आलू, टमाटर और कई बीज जैसे सरसों, सूरजमुखी, रेपसीड, अलसी, जीरा, धनिया, आदि शामिल हैं।
रबी और खरीफ दो प्रकार की फसलें होती हैं. रबी एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ वसंत से होता है. रबी की फसलें सदैव सर्दियों के मौसम की शुरुआत में लगाई जाती हैं और वसंत के मौसम में इनकी कटाई की जाती है ये अधिकतर दक्षिण एशियाई देशों में जैसे कि भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि में होता है. ये वो देश हैं जहां मानसून की समाप्ति के साथ ये फसलें बोई जाती हैं ये अधिकतर अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में ही बोई जाती है.
क्यूंकि रबी फसलों की खेती शुष्क मौसम में होती है, इसलिए समय समय पे इनकी सिंचाई आवश्यक होती है. मुख्य रूप से रबी की फसलों में गेहूं, चना मटर, जई, जौ, प्याज, आलू, टमाटर और कई बीज जैसे सरसों, सूरजमुखी, रेपसीड, अलसी, जीरा, धनिया, आदि शामिल हैं।