Social Sciences, asked by singhaman13086, 4 months ago



खरीफ और रबी की फसलों में अंतर स्पष्ट कीजिय

Answers

Answered by ItzBabalgumAna
5

# खरीफ की फसलें बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ दक्षिण एशियाई देशों में बोई जाती हैं जबकि, रबी की फसलें वो फसलें हैं, जिन्हे सर्दियों का मौसम शुरू होने के समय बोया जाता है।

# खरीफ की फसलों को बढ़ने के लिए बहुत अधिक पानी और गर्म मौसम की आवश्यकता पड़ती है, जबकि रबी फसलों को बढ़ने के लिए गर्म मौसम की और ठंडी जलवायु की आवश्यकता पड़ती है।

# खरीफ फसलों में चावल, मक्का, कपास, मूंगफली, ज्वार, बाजरा आदि आता है जबकि रबी फसलों में गेहूं, चना मटर, जई, जौ, प्याज, आलू, टमाटर और कई बीज जैसे सरसों, सूरजमुखी, रेपसीड, अलसी, जीरा, धनिया, आदि शामिल हैं।

# वृद्धि के समय, खरीफ की फसलों को गर्म गीला मौसम और फूलने के लिए कम दिन की आवश्यकता होती है जबकि रबी की फसलों को उगाने के लिए ठंड और शुष्क मौसम की आवश्यकता होती है और इसके फूलने के लिए दिन की लंबाई अधिक होना आवश्यक है.

# खरीफ जून-जुलाई में उगाई जाती है और रबी अक्टूबर के अंत या नवम्बर की शुरुआत में.

# खरीफ की कटाई सितम्बर या अक्टूबर में होती है जबकि रबी की कटाई मार्च या अप्रैल में होती है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Similar questions