खराश प्रभाव किसे कहते हैं
Answers
Answered by
3
खराश प्रभाव..
खराश प्रभाव से तात्पर्य उस क्रिया से है, जब किसी एल्किन समूह की क्रियाहैलोजन अम्ल से कराई जाती है तो जुड़ने वाले अणु का ऋणात्मक भाग उस कार्बन से जुड़ता है जिस पर हाइड्रोजन की संख्या कम होती है। खराश प्रभाव को एंडी मारकोनीकॉफ नियम के नाम से जाता है।
खराश प्रभाव की दूसरी पास परिभाषा के अनुसार जब असंतृप्त यौगिकों की योग अभिक्रिया जब किसी पर बेंजाइल पराक्साइड या किसी अन्य पराक्साइड की उपस्थिति में कराते हैं तो योग मारकोनीकॉफ नियम के विरुद्ध होता है इसीलिए इसे एंटी मारकोनिकॉफ अथवा खराश प्रभाव कहते हैं।
Similar questions