खरीद बिक्री बंद हो जाने पर भी पान की बिक्री अचानक क्यो बढ़ गयी थी ?
Answers
Answer:
खरीद बिक्री बंद हो जाने पर भी पान की बिक्री अचानक बढ गई थी इसका मुख्य कारण बाढ ही था। क्योकि उत्सुक लोग बाढ को देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे हो रहे थे। वे बाढ से भयभीत नहीं थे , बल्कि हसी खुशी और कौतूहल से युक्त थे। बस पान की दुकान ही खुली थी तथा उनहोंने दुकान पर रेडियो और ट्रांजिस्टर ल लगा रखे थे जो बाढ़ का हाल लगातार सुना रहे थे , लोग पान खरीदने के साथ बाढ़ की स्थिति का भी पता लगा रहे थे। पान की दुकानों की तो चांदी हो रही थी।
मैं आशा करती हूं कि आपको यह मदद रूप होगा।
बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया था। इसलिए अन्य सामानों की दुकानें जहाँ बंद होने लगी थीं, वहीं पान की बिक्री अधिक बढ़ गई थी क्योंकि लोग बाढ़ को देखने के लिए बहुत बड़ी संख्या में इकट्टे हो गए थे। वे बाढ़ से भयभीत नहीं थे, बल्कि हँसी-खुशी और कौतुहल से युक्त थे। ऐसे समय में पान उनके लिए समय गुजारने का सबसे अच्छा साधन था।