kharab मौसम के कारण फसल के नुकसान से निराश किसानों को प्रेरित करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए l
Answers
kharab मौसम के कारण फसल के नुकसान से निराश किसानों को प्रेरित करते हुए एक अनुच्छेद लिखिए
आशा है कि आप समझ गए होंगे।
अपने खेतों में लहलहाती फसलों के दम पर अपने परिवार का जीवनयापन करने के साथ-साथ, सभी देशवासियों के पेट भरने की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले हमारे प्यारे अन्नदाता किसान भाइयों पर वर्ष 2020 में फरवरी व मार्च का महीना बहुत ज्यादा भारी पड़ रहा है, प्रकृति के प्रहार से किसान बेहद बेहाल हो गया है। देश में जगह-जगह भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं व आंधी के चलने से जिस तरह से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश आदि कई राज्यों में हर प्रकार की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वह स्थिति किसान के साथ-साथ मंदी व कोरोना की मार झेल रहे हमारे देश के लिए भी ठीक नहीं है। आये दिन असमय लगातार हो रही ओलावृष्टि, बारिश व तेज हवाओं ने किसानों को एकदम से झकझोर कर बेहद परेशान करके रख दिया है। अपनी तैयार फसलों को खेतों में मौसम की मार से बर्बाद होता देखकर, किसानों की आँखों से अपनी बर्बादी के आँसू लगातार बह रहे हैं। अभी तक उसके आँसू को पूछने के लिए सरकार के द्वारा कोई ठोस प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है, मौसम की मार के चलते बेचारे अन्नदाता किसानों का दिनों का चैन गायब हो गया है, रातों की नींद उड़ गयी है।