Hindi, asked by gkamarajugu, 4 months ago

खरगोश के बारे में कोई अन्य कहानी लिखो चार लाइन में​

Answers

Answered by masterfoo
3

Answer:

एक खरगोश था। सुंदरवन में रहता था वहां पर एक समय एक शेर आया वह सभी जानवरों को खाने लगा फिर सब जानवर घबरा गए और उन्होंने एक सवा बिठाई उसमें खरगोश ने कहा कि हम सब एक एक करके शेर के पास जाएंगे और उसका खाना बनेंगी से हमें कोई नुकसान नहीं होगा मगर जब सब शेर के पास जाने लगे से सबको खाने लगा और एक समय जब खरगोश की बारी आई तब उसने एक तरकीब लगाई उसने कहा शेर को की पास के कुएं में एक शेर गिरा है वह तुमसे भी ज्यादा ताकतवर है इसाक आने पर शेर चौक गया और वह शेर के पास जाने लगा जब वह तालाब के पास पहुंचा उसने अपनी ही छाया को तालाब के अंदर देखा और उसे मारने के लिए तालाब में कूद पड़ा इस तरह शेर मारा गया और सभी जानवर बच गए

Answered by bhagwat1376
0

Answer:

वह लेपोरिडी परिवार का एक छोटा स्तनपायी है, जो विश्व के अनेक स्थानों में पाया जाता है। विश्व में खरगोश की आठ प्रजातियाँ पायी जाती हैं। खरगोश जंगलों, घास के मैदानों, मरुस्थलों तथा पानी वाले इलाकों में समूह में रहते हैं। अंगोरा ऊन खरगोश से प्राप्त होता है।

ख़रगोश अपने दिमाग़ में हर जगह का नक़्शा बनाता है और उसको कोई चीज़ इधर से उधर होना पसंद नहीं होता

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा ।

Similar questions