खरहा नींद से जाग गया क्यों की
A) कुत्तों के झगड़ने से
B) कुत्तों की सांस की आवाज सुनकर
C) कुत्तों के दौड़ने की आवाज सुनकर
Answers
Answered by
0
खरहा नींद से जाग गया कुत्तों की सांस की आवाज सुनकर।
विकल्प B) सही विकल्प है।
- पूछा गया प्रश्न " कुत्ते की सीख " पाठ से लिया गया है।
- खरहा वन के भीतर बनी घनी झुरमुट में रहता था।
- वह इस बात का ध्यान रखता था कि किसी की उसपर नजर न पड़े।
- एक दिन उस वन में एक शिकारी कुत्ता आया, वह कुत्ता झाड़ियों में सूंघ सूंघ कर शिकार पकड़ता था।
- वह कुत्ता शिकार की खोज में उसी झाड़ी में पहुंचा जहां खरहा रहता था , कुत्ते की सांस की आवाज सुनकर वह अपनी जान बचाकर वहां से भागा, चार मिनट तक कुत्ता उसका पीछा करता रहा परन्तु वह खरहे को पकड़ न पाया। खरहा एक झाड़ी में घुस गया ।
- लोमड़ी ने कुत्ते से कहा कि तुम इतने मोटे हो , फिर भी थक जाते हो, अपना शिकार पकड़ नहीं पाते हो, इस बात पर कुत्ते ने जवाब दिया कि खरहा अपनी जान बचाने के लिए पूरा जोर लगा कर भाग रहा था इसलिए उसे पकड़ नहीं पाया।
#SPJ1
Similar questions