India Languages, asked by LakshyaGupta1578, 1 year ago

Kharbuje ko dekh kar kharbuja rang badalta hai meaning

Answers

Answered by sanjeevnar6
68

खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है - इस कहावत का अर्थ है कि एक को देखकर दूसरा भी वैसी इशा करता है - (उदहारण) राम अपने बड़े भाई की तरह खूब मेहनत कर रहा है, इसी लिए तो कहा जाता है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। यह कहावत बडों द्वारा अक्सर बोली जाती है।

Answered by theking20
21

खरबुजे को देख कर खरबुजा रंग बदलता का अर्थ है :

किसी एक व्यक्ति को देख कर दुसरा व्यक्ति भी वैसे ही बरताव करने लगे।

यह मुहावरा मनुष्य की प्रवर्ति पर बिल्कुल सही बठता है।हम मनुष्यों की प्रवर्ति ऐसी ही है की हम एक-दूसरे को देख कर वैसे ही बरताव करने लगते हैं जैसा कोई दुसरा व्यक्ति करता है।

यह मनुष्य की प्रवर्ति में हमारे पूर्वजों की वजह से आये हैं जो की बन्दर थे।बंदरों की कभी से प्रवर्ति रही है की वो सबको देख कर उनके बरताव की नकल करते हैं। और शायद हमारे पूर्वजों की यही प्रवर्ति हमें मिली है।

Similar questions