खटाई में पड़ना एक मुहावरा है इसके अर्थ को देखते हुए सही वाक्य क्या होगा
Answers
Answered by
3
खटाई मे पड़ना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग
पुलिस से दूर रहना चाहिए । यदि गलत काम करोगे तो खटाई मे पड़ने से कोई नहीं रोक पाएगा । एक कस्टमर एक दुकानदार के पास आया और बोला आपने तो मेरा काम कब से खटाई के अंदर डाल दिया है। यदि तुम उन अपराधियों के बारे मे पुलिस को सत्य बता भी दोगे तो खटाई के अंदर पड़ जाओगे ।
Answered by
1
Answer:
खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ होता है किसी झंझट के अंदर फंस जाना । या किसी झमेले मे फंस जाना । इसके अलावा इसका मतलब यह भी है कि जब कोई चलता हुआ काम रूक जाता है तो उसे कहते हैं काम खटाई मे पड़ गया l
उदाहरण:-
- यदि गलत काम करोगे तो खटाई मे पड़ने से कोई नहीं रोक पाएगा ।
- एक कस्टमर एक दुकानदार के पास आया और बोला आपने तो मेरा काम कब से खटाई के अंदर डाल दिया है।
Similar questions