Hindi, asked by mohpalsinghbhangu, 5 months ago

खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है :- *

(क) खट्टा हो जाना

(ख) खटाई में कुछ पड़ जाना

(ग) काम लटक जाना

(घ) इनमें से कोई नहीं।

Answers

Answered by shishir303
24

सही जवाब है...

(ग) काम लटक जाना।

मुहावरा ► खटाई में पड़ना।

अर्थ ►काम लटक जाना।

वाक्य प्रयोग ► रमेश ने परिवार सहित दिल्ली घूमने के की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक रमेश के बीमार पड़ जाने पर सारी योजना खटाई में पड़ गई।

वाक्य प्रयोग-2 ► कोरोनावायरस संकट के कारण परीक्षाओं का आयोजन कराना खट्टाई में पड़ा हुआ है।

स्पष्टीकरण:

मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अधोरेखित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :(तांता लगा रहना, खटका लगा रहना।) जर्जर इमारत में रहने वाले लोगों को रात-दिन भय बना रहता है।

https://brainly.in/question/14682272

═══════════════════════════════════════════

रंग जमाना का मुहावरा अर्थ क्या होगा

https://brainly.in//question/11951606

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shailajavyas
10

Answer:  

       खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है :- *   (ग) काम लटक जाना , अर्थात किसी काम का रुक जाना या झमेले में पड़ना |

वाक्य में प्रयोग देखिए :- सारी बात लगभग तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा मामला खटाई में पड़ गया |  

{ (परिभाषा :- ऐसा वाक्यांश ,जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराए "मुहावरा" कहलाता है |)  

                       मुहावरें का प्रयोग वाक्य के प्रसंग में तथा प्रसंग के अनुरूप होता है ,अलग नहीं |  जैसे कोई कहे "पेट काटना " तो इससे कोई विलक्षण अर्थ प्रकट नहीं होता | इसके विपरीत कोई कहे कि "मैंने पेट काटकर अपने बच्चों को पढ़ाया ", तो वाक्य के अर्थ में लाक्षणिकता ,लालित्य और प्रवाह उत्पन्न होगा |

Similar questions