Hindi, asked by tanijuglani7236, 1 year ago

Khata kholane par Bank prabandhak aur grahak ke bech samvad 120 words

Answers

Answered by Diwakar100
27
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय ,
भारतीय स्टेट बैंक ,
नयी दिल्ली .
बिषय - नया बैंक खाता खुलवाने हेतु पत्र .
प्रिय महोदय ,
मैं यहाँ राजकीय कन्या विद्यालय की छात्रा हूँ और विद्यालय के छात्रावास में ही रहती हूँ .मेरे माता -पिता प्रतिमाह मेरा विद्यालय शुल्क एवं जेबखर्च हेतु ड्राफ्ट द्वारा धन भेजते हैं .जिसके लिए मैं आपके बैंक में अपना बचत - खाता खोलना चाहती हूँ ताकि ड्राफ्ट जमा कराकर आवश्यकतानुसार धनराशि निकाल सकूँ . कृपया करके आप मुझे आवश्यक जानकारी सहित बचत - खाता खोलने की अनुमति प्रदान करें .

सधन्यवाद !

भवदीया
नेहा सिंह
कक्षा - १० ब
छात्रावास ,राजकीय कन्या विद्यालय
नयी दिल्ली .
दिनांक -
Answered by bhatiamona
150

खाता खोलने पर बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद 120 वर्ड्स  खाता

ग्राहक: सर मुझे सेविंग खाता खोलना.        

बैंक प्रबंधक : हां जी खोल देंगे.

ग्राहक: सर खाता खोलने  के लिए क्या फॉर्मेलिटी है.

बैंक प्रबंधक : आपको स्टूडेंट खाता खोलना है क्या.  

ग्राहक: नहीं.

बैंक प्रबंधक : ठीक है आप फ्रॉम भर दीजिए.

ग्राहक:ठीक है सर.

बैंक प्रबंधक : आपके पास एड्रेस प्रूफ है.

ग्राहक: सर एड्रेस प्रूफ है.

बैंक प्रबंधक : आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड है

ग्राहक: सर आधार कार्ड है.

बैंक प्रबंधक :ठीक है चल पड़ेगा. आपके पास पास-पोर्ट साइज़ फोटो है

ग्राहक: हांजी सर है

बैंक प्रबंधक : 2 फोटो दे दीजिए.

ग्राहक: लीजिए सर.

बैंक प्रबंधक : यंहा पे हस्ताक्षर कर दो, खुल गया खाता, थोड़ी देर में पास बुक ले लेना.

ग्राहक: धन्यवाद सर

Similar questions