Hindi, asked by Arvindgoyal6420, 8 months ago

खटारा बस से अपनी यात्रा का अनुभव बताते हुए मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by ashwinrawat39
1

Explanation:

13, राजेंद्र कॉलोनी,

पुणे,

दिनांक : __________

प्रिय मित्र,

सप्रेम नमस्ते ।

आशा है तुम सकुशल एवं आनंद से होगे । मैं भी यहाँ अपने परिवारजनों सहित कुशलपूर्वक हूँ । मैं दो दिन पूर्व ही नैनीताल का भ्रमण कर वापस लौटा हूँ ।

नैनीताल एक पर्वतीय स्थल है । पर्यटन की दृष्टि से यह भारत के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है । चारों ओर हरे-भरे पहाड़ों व सुंदर प्राकृतिक दृश्यों से घिरा यह स्थल सभी का मन मोह लेता है । ग्रीष्म ऋतु में यहाँ की ठंडी हवाएँ सभी को ताजगी पहुँचाती हैं । यहाँ की झील में नौका विहार का आनंद ही कुछ और है ।

पहाड़ी मार्ग के किनारे गहरी सुंदर घाटियों का दृश्य अद्‌भुत लगता है । रास्ते में पहाड़ों से निकलकर बहते झरनों का दृश्य तो इतना मनमोहक लगता है कि लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं । ऊँचाई पर एक जगह बादल हमारी बस की खिड़कियों से अंदर प्रवेश करने लगे । उस समय सचमुच ऐसा लग रहा था जैसे हम स्वर्ग का सुख प्राप्त कर रहे हैं ।

तुम्हारी छुट्टियाँ कैसी बीतीं इसका उल्लेख अपने पत्र में अवश्य करना । अपने माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

सप्रेम,

तुम्हारा मित्र

चाँद

4.5

261 votes

THANKS 

257

Comments Report

The Brain Helper

Not sure about the answer?

SEE NEXT ANSWERS

Newest Questions

वैज्ञानिक सोच वया तात्पर्य है सोदहरण स्पष्ट कीजिए ।24.आधुनिक भारत के योगदान देने वाले किन्ही दो वैज्ञानिको के नाम लिखीए और उनकी प्रसिद्ध के कारण

योग रूढ़ शब्द किसे कहते हैं ? लिखकर याद करो।

Main lines for anuchaed of sarv siksha abhiyan

In hindi conversation between two friends about corona

Mirror s lie They dont show You wants inside Translate

Bhakt which point lishaning

लोग दरवाजा तोड़कर सिनेमाघर में घुस गए | (बल शब्द के योग्य रूप का प्रयोग कीजिए |)

उसे व्यवसाय मे बड़ा लाभ हुआ विशेशं रेखांकित कीजिये और भेद निकाले

very short note on akbars relationship with rajputs?

ख. सरकारी आदमी क्या मुनादी कर रहा था?

Previous

Next

Ask your question

WE'RE IN THE KNOW

This site is using cookies under cookie policy. You can specify conditions of storing an

Similar questions