Hindi, asked by aabidaanjum03269, 7 months ago

'खटिया' शब्द है -
(A)
तत्सम
(B)
तद्भव
देशज
(D)
(C)
विदेशज​

Answers

Answered by Shaurya3351
2

Answer:

deshaj is the answer

Explanation:

hope it helps you

Answered by roopa2000
0

Answer:

इसका सही उत्तर है (B)तद्भव देशज

Explanation:

तद्भव देशज:

ऐसे शब्द देशी भाषाओं में क्षेत्रीय भाषा के तौर पर प्रयुक्त किए जाते हैं।

तत्सम शब्द जो हिंदी में संस्कृत भाषा से जैसा है वैसा ही आए हुए हैं। विदेशज यानि आगत शब्द वे शब्द होते हैं, जो हिंदी भाषा में भारत के बाहर की विदेशी भाषाओं से आए होते हैं, जैसे अंग्रेजी, अरबी, फारसी या अन्य कोई विदेशी भाषा।

Explanation:

तत्सम = तत् + सम अर्थात जैसा है उस समान (जैसा है वैसा ही)

संस्कृत के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो हिंदी में भी बिना बदलाव  के प्रयोग होते हैं उन शब्दों को तत्सम शब्द माना जाता हैं तद्भव शब्द वे शब्द हैं जिनमे थोडा सा बदलाव  करके हिंदी में प्रयोग किया जाता हैं|

यदि संस्कृत के शब्द हिंदी में जाकर बदल जाते हैं, तो हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।

‘तत्सम, तद्भव शब्द:

हस्त -तत्सम शब्द

चन्द्र - तत्सम शब्द

सपना- तद्भव शब्द

शाक-तत्सम शब्द

स्वप्न-तत्सम शब्द

हाथ- तद्भव शब्द

तद्भव  जैसे,

रात्रि: रात

कर्म: काम

मस्तक: माथा

मुख: मुँह

कुछ अन्य स्पष्टीकरण

पौष्टिक-खुराक में तत्सम और आगत दोनों शब्दों का प्रयोग हुआ है।

‘पौष्टिक’ एक तत्सम शब्द है, जो कि मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है, और हिंदी में संस्कृत से ज्यों का त्यों आया है। ‘पौष्टिक’ का अर्थ है, स्वास्थ्यवर्धक भोजन, शक्ति वर्धक भोजन, ऐसा भजन जो शरीर को पुष्ट करे।

‘खुराक’ एक फारसी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है भोजन की एक निश्चित मात्रा।  

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—  

कड़ुवा, कपड़ा, खम्भा, खीर, गड्ढा, गोरा, गेहूँ, गात, गधा, गाँठ

brainly.in/question/15935051

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—  

उद्रदाह, अंगुली, ओठ, उचारन, कबूतर, कान, काजल, किशन, कुँवारा, करम, कोयल,कपूर, कन्धा, कलेस

brainly.in/question/15935056  

Similar questions