Hindi, asked by chaudharyvinit128, 2 months ago

खड़ी बोली गद्य का प्रारंभ किस कृति से माना गया है ।

Answers

Answered by shishir303
1

¿ खड़ी बोली गद्य का प्रारंभ किस कृति से माना गया है ?

➲ ‘चंद छंद बरनन की महिमा’

✎... खड़ी बोली गद्य का प्रारंभी 7वीं शताब्दी की रचना ‘चंद छंद बरनन की महिमा’ से माना गया है। इस ग्रंथ की रचना कवि ‘गंग’ ने की थी, जो 7वीं शताब्दी में अकबर के दरबारी कवि थे। कुछ विद्वान ‘जटमल’ की रचना ‘गोरा बादल की कथा’ को खड़ी बोली गद्य की प्रथम रचना मानते हैं। लेकिन अधिकतर विद्वानों के अनुसार चंद छंद बरनन की महिमा’ ही खड़ी बोली गद्य की प्रथम रचना मानी जाती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions