Social Sciences, asked by nishibaua5030, 9 months ago

खड़ीन क्या है?, प्रकाश डालिए?

Answers

Answered by tanmayeeratha1822
1

Answer:

I don't know please ask to your elder

Answered by shishir303
8

खड़ीन राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्राचीन मध्यकाल में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा जल संरक्षण तथा जल प्रबंधन हेतु अपनाई गई है। इस तकनीक को खेती और पीने के पानी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त माना गया।

इस तकनीक के तहत पहाड़ी भागों में वर्षा ऋतु में बहते हुए पानी को ढलवां भागों पर कच्ची अथवा पक्की दीवार बनाकर रोक दिया जाता है। अतिरिक्त पानी को दीवार के एक तरफ निकाल दिया जाता है। ताकि दूसरी खड़ीन भूमि को पानी मिल सके। इस तकनीक से भूमिगत के जल के स्तर में वृद्धि होती है। मिट्टी का संरक्षण भी होता है और मिट्टी में नमी भी बनी रहती है। इसके फलस्वरूप रबी व खरीफ की फसलों की पैदावार में आसानी होती है।

Similar questions