खवाजा सर आंखों के तीनों सवाल का क्या कोई और जवाब हो सकता है
Answers
hello please follow me please mark as brainlist
Question 1:
(क) ख्वाजा सरा के तीनों सवालों का क्या कोई और जवाब हो सकता है? अपने मन से सोचकर लिखो।
(ख) अगर तुम ख्वाजा सरा की जगह पर होते तो बीरबल को हराने के लिए कौन-से सवाल पूछते।
(ग) ख्वाजा सरा का बस चलता तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकाल देते। अगर तुम्हारा बस चले तो तुम कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहोगे?
Answer:
(क) हाँ, हो सकता है।
ख्वाजा सरा का पहला सवाल था, “संसार का केन्द्र कहाँ है?” इस सवाल का जवाब हो सकता है “हिमालय की सबसे ऊँची चोटी की सबसे ऊँची जगह ही संसार का केन्द्र है। ख्वाजा सरा नाप कर देख लें।”
दूसरा सवाल था, “आकाश में कितने तारे हैं?”
इसका उत्तर हो सकता है, “एक बोरी सरसों में जितने दाने है, आकाश में उतने ही तारे हैं। ख्वाजा सरा दानों को गिनकर देख सकते हैं।
तीसरा सवाल था – “संसार की आबादी कितनी है?”
इसका उत्तर हो सकता है, “ख्वाजा के सिर और दाढ़ी में जितने बाल है, संसार की आबादी उतनी ही है। वह चाहें तो अपनी दाढ़ी और अपने सिर को मुंड़वाकर गिनती कर लें।
(ख) अगर मैं ख्वाजा सरा की जगह पर होता तो बीरबल को हराने के लिए यह सवाल पूछता- “बादशाह का कहना है कि बीरबल मूर्ख है, उसे देश निकाला दे देना चाहिए। बादशाह ने झूठ बोला या सच?”
नोट – विद्यार्थी अपनी-अपनी रूचि के अनुसार अलग-अलग सवाल बनाएँ।
(ग) अगर मेरा बस चले तो मैं अपनी कार से पूरी दुनिया की सैर करूँ। संसार की तरह-तरह की चॉकलेट फ़्रिज में रखकर समय-समय पर उसका आनन्द लूँ। सुपरमैन बन जाऊँ और संसार के सभी अपराधियों को पकड़कर जेल मे कैद कर लूँ।