Khel Diwas par Khel Mantri ko amantran ke liye Patra
Answers
मंत्री महोदय,
खेल मंत्रालय,
हरियाणा सरकार,
चंडीगढ़।
विषय: ग्राम-समूहों में खेल स्टेडियमों का निर्माण।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान ग्रामिण क्षेत्र की खेल-प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु ग्राम-समूहों के बीच खेल स्टेडियम के निर्माण की ओर दिलाना चाहता हूँ। पलवल क्षेत्र के गाँवों में अनेक प्रतिभावान ग्रामीण युवक हैं जो कबड्डी, रस्सा, कुश्ती, मुक्केबाजी में अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बस उन्हें अवसरों का अभाव है। यदि इस क्षेत्र के पाँच-छह गाँवों को मिलाकर एक स्टेडियम बना दिया जाए तो यहाँ अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं। इसी प्रकार के प्रयास अन्य ग्राम-समूहों में भी किए जा सकते हैं।
आशा है आप इस ओर उचित ध्यान देंगें।
धन्यवाद
दिनांक:……….
भवदीय
रविन्द्र सिंह ( सरपंच )
बामनी खेड़ा पंचायत, पलवल ( हरियाणा )
खेल दिवस हेतु आमंत्रण पत्र
Explanation:
सेवा में,
खेल मंत्री महोदय,
खेल मंत्रालय,
दिल्ली सरकार
नई दिल्ली
विषय: खेल दिवस हेतु आमंत्रण पत्र
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि इस वर्ष हमारे विद्यालय (राधा पब्लिक विद्यालय )के सबसे ज्यादा छात्रों ने दिल्ली को राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शित किया है। ये केवल बच्चों की कड़ी मेहनत का ही नतीज़ा है। बच्चों को इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम आपको आमंत्रित करना चाहते हैं। कृपा आप अपना कीमती समय निकल कर हमारे विद्यालय में आने का कष्ट करें ।
धन्यवाद
भवदीय
गीता रानी
राधा पब्लिक विद्यालय
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।
brainly.in/question/5652380
मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"
brainly.in/question/7968420