Khel ke Labh batate hue chacha ji ko Patra likhen
Answers
खेल का लाभ बताते हुए चाचा जी को पत्र :
22/7 विकास नगर ,
शिमला |
दिनांक 19 मार्च , 2022
नमस्ते चाचा जी ,
मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | चाचा जी मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं स्कूल में फुटबॉल टीम में भाग ले लिया है | मुझे ऐसा लगता है कि हमें अपने जीवन हमें एक खेल जरुर खेलना चाहिए | हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है | मैं आपको कुछ खेल के लाभ बताना चाहता हूँ |
खेलों का जीवन में बहुत महत्व है | स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य हैं । खेल एक अच्छा व्यायाम है । स्वास्थ्य जीवन जीने का अधिकार। स्वास्थ्य रहने के लिए हम सब को कोई भी किसी भी प्रकार का खेल अवश्य खेलना चाहिए | खेल-कूद द्वारा होता है स्वास्थ्य का निर्माण, जरूरी है ,खेल क्योंकि स्वास्थ्य है जीवन का प्राण। स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है |
अपना ध्यान रखना , आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका भतीजा ,
रोहित |