Khel ke maidan ke liye pradhanacharya Ji ko Patra likhe
Answers
Answered by
3
Answer:
विषय – खेल का मैदान ठीक कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं ‘घ’ का छात्र हैं। हमारे स्कूल के खेल के मैदान में कई जगह गड्ढे हो गए हैं। इस कारण हमारा क्रिकट का खेल बाधित हो रहा है। हम कई दिन से ठीक से अभ्यास भी नहीं कर पा रहे हैं।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप स्वयं खेल के मैदान का निरीक्षण करके उसे ठीक कराने की कृपा करें। चार दिन बाद विद्या भारती विद्यालय में हमारा मैच है। यदि हम अभ्यास नहीं कर सके, तो जीतना कठिन हो जाएगा। हम चाहते हैं कि पहले की तरह यह मैच भी हम ही जीतें। इससे आपका और हमारे विद्यालय का नाम भी ऊँचा होगा।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रोहित रॉय कक्षा-9
दिनांक…………………………..
Similar questions