Khel kud par bhai ko patra
Answers
Answer:
खेलकूद के लिए भाई को पत्र
स्थान : करोल बाग नई दिल्ली
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय नेतन
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । मैं तो इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि खेलकूद में बहुत कमजोर हो । मैं चाहता हूं कि तुम अपना ज्यादा समय खेलकूद पर लगाओ । तुम्हें पता होगा खेलने कूदने से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक थकावट दूर होती है । खेलकूद के बाद इंसान को तरोताजा महसूस होता है और उसके अंदर फुर्ति होती है । तुम्हें जो खेल अच्छा लगता है तुम वही खेलो लेकिन उसमें तुम अब्बल दर्जे के खिलाड़ी बनो । इसके लिए तो मैं ढेर सारी शुभकामनाएं , ढेर सारा आशीर्वाद । घर पर सब को मेरा नमस्ते कहना ।
तुम्हारा बड़ा भाई
रमन
खेलकूद पर भाई को पत्र |
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली,
दिनांक 14 : मार्च 2020
प्रिय अनुज सौरभ,
तुम्हारा पत्र मिला,पढ़कर अत्यंत खुशी हुई कि तुम अच्छे अंको से इस बार परीक्षा में पास हुए |आज इस पत्र द्वारा मैं तुम्हें एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहती हूं और वह संदेश तुम्हारे स्वास्थ्य से संबंधित है | प्रिय भ्राता तुम जानते हो कि स्वास्थ्य का हमारे जीवन में क्या महत्व है और स्वास्थ्य अच्छा होने के लिए हमें खेलना कूदना भी बहुत आवश्यक है | खेलकूद एवं व्यायाम से मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है |वह शरीर का तनाव दूर होता है व मानसिक थकावट दूर रहती है, इसलिए व्यक्ति का व्यायाम करना अति आवश्यक है | व्यायाम के साथ-साथ से शारीरिक क्रियाएं भी करनी चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहें| आशा करती हूं कि तुम मेरी बात पर अम्ल करोगे और खेलकूद का अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान भी दोगे | माता-पिता को मेरा सादर चरण स्पर्श|
तुम्हारी प्रिय बहन
विशाखा ♡