Hindi, asked by sukhbirgupta8, 1 year ago

khel samagri mangwane ke liye (pradhacharya) ko Patra likiye


please answer in long and get more coins and a brainlist​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

खेल सामग्री मँगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र ।

परीक्षा भवन

क ख ग नगर ।

दिनांक 2 अगस्त 2016

सेवा मे ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

च छ ज विद्यालय

ट ठ ड नगर ।

विषय - खेल सामग्री मँगवाने हेतु पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मै आप के विद्यालय की 10वीं ब का छात्र हूँ । साथ ही विद्यालय का खेल सचिव भी हूँ । हमारे विद्यालय में खेल सामग्रियों का नितांत अभाव है जिससे विद्यार्थियों को अभ्यास मे मुश्किल का सामना करना पडता है ।अगले माह से अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिताएँ भी प्रारंभ होने वाली हैं ।

अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय मे आवश्यक खेल सामग्री अतिशीघ्र मँगवाने का कष्ट करें। इससे न केवल हमारा विद्यालय जीत हासिल करेगा अपितु विद्यालय का नाम भी रोशन होगा ।

सधन्यवाद ।

भववदीय

क्ष त्र ज्ञ ।

Answered by Shreya091
21

\huge\red{\tt{\underline{\underline{ आपका \:  उत्तर:- }}}}

परीक्षा भवन

नई दिल्ली,

दिनांक :- 13जनवरी, 2020

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

केन्द्रीय विद्यालय,

शालीमार बाग,

विषय :- खेल सामग्री मंगाने हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं ‘अ’ की छात्रा हूँ। मैं आपका ध्यान विद्यालय में खेल सामग्री की कमी की ओर अवगत कराना चाहती हूँ। आप इस बात से भलि-भांति से परिचित होंगे कि बच्चों का शारीरिक विकास होना अति आवश्यक है और इसके लिए खेल सामग्री का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त हमारा विद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले रहा है,इसलिए विद्यालय के अच्छे प्रर्दशन के लिए सामग्री का होना आवश्यक है। इससे हमारे विद्यालय का नाम रोशन होगा व अन्य विद्यालयों के सामने एक अच्छी छवि उभरेगी। अत: आपसे मेरा निवेदन है कि आप खेल सामग्री को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का कष्ट करे।आपकी अति कृपा होगी।

सधन्यवाद ।

आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा

नाम:-अनन्या चौधरी

कक्षा:- दसवीं ‘अ’

 \rule{300}{2}

Similar questions