Khelo ka mahatva in hindi in 50 word for class 5
Answers
Answered by
32
”पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होओगे खराब”- यह कहावत आज निराधार हो गई है । माता-पिता आज जान गए है कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होना चाहिए ।
व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन तन और मन रूपी गाड़ी से चलता है । व्यायाम, खेल शारीरिक विकास करते हैं तथा शिक्षा, चिन्तन-मनन से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है । खेल के अनेक रूप हैं- कुछ खेल बच्चों के लिए होते हैं, कुछ बड़ों के लिए, कुछ बड़ों के लिए, कुछ वृद्धों के लिए होते हैं । कुछ खेलों को खेलने के लिए विशाल मैदानों की आवश्यकता नहीं होती ।
लेकिन उन में मनोरंजन और बौद्धिक विकास अवश्य होते हैं जैसे- कैरम बोर्ड, शतरंज, सांप-सीढ़ी, लुडो, ताश आदि । ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ।’ जो बच्चे केवल पढ़ना ही पसन्द करते हैं खेलना नहीं, देखा जाता है कि वे चिड़चिड़े आलसी या डरपोक हो जाते हैं, यहां तक कि अपनी रक्षा करने में असमर्थ रहते हैं ।
व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन तन और मन रूपी गाड़ी से चलता है । व्यायाम, खेल शारीरिक विकास करते हैं तथा शिक्षा, चिन्तन-मनन से व्यक्ति का मानसिक विकास होता है । खेल के अनेक रूप हैं- कुछ खेल बच्चों के लिए होते हैं, कुछ बड़ों के लिए, कुछ बड़ों के लिए, कुछ वृद्धों के लिए होते हैं । कुछ खेलों को खेलने के लिए विशाल मैदानों की आवश्यकता नहीं होती ।
लेकिन उन में मनोरंजन और बौद्धिक विकास अवश्य होते हैं जैसे- कैरम बोर्ड, शतरंज, सांप-सीढ़ी, लुडो, ताश आदि । ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है ।’ जो बच्चे केवल पढ़ना ही पसन्द करते हैं खेलना नहीं, देखा जाता है कि वे चिड़चिड़े आलसी या डरपोक हो जाते हैं, यहां तक कि अपनी रक्षा करने में असमर्थ रहते हैं ।
Answered by
31
खेलों का महत्व
हमारी जिंदगी में खेलकूद बहुत ही जरूरी है। बहुत से लोगों की ये सोच होती है कि बच्चों को केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। खेलकूद समय की बर्बादी है।
लेकिन सबके लिए यह जानना जरूरी है कि बच्चों के समग्र विकास हेतु खेल बहुत आवश्यक है। खेल आसान जरिया है जिसके बदौलत शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
खेल कूद से हमारे शरीर में रक्त संचार सही रहता है और यह हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इससे हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं। मस्तिष्क के विकास के लिए भी खेल जरूरी है।
खेल से हर तरह का शारीरिक व्यायाम होता है। कई तरह के ऐसे भी खेल हैं जिनमें हमारे मस्तिष्क का भी व्यायाम होता है। खेल से बच्चों में समूह में खेलने की प्रतिभा आती है।
Similar questions