khet khaliyan ki majduri iss vishay par apne vichar likhiye
Answers
Explanation:
गेहूं की फसल पक गई है। कहीं-कहीं तो कटाई का काम भी आरंभ हो गया था, लेकिन बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है। तेज हवा व बारिश से फसल को नुकसान भी पहुंचा है। मौसम ठीक होने के बाद अगले एक सप्ताह में जम्मू में गेहूं की कटाई का काम पूरे परवान पर होगा। इस मौसम में कृषि विभाग के जिला अधिकारी एसके लंगर ने किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि जहां कहीं फसल पक गई है, मौसम ठीक होते ही उसे तुरंत समेट कर दाने घर के अंदर पहुंचाएं। यह महत्वपूर्ण बात है कि गेहूं की कटाई करते समय मजदूरों को धूमपान करने की पूरी तरह से मनाही हो। क्योंकि इससे सूखी हुई फसल को तुरंत आग पकड़ने का खतरा बना रहता है। जरा सी लापरवाही एक नहीं, आसपास के अन्य किसानों की मेहनत को स्वाहा कर सकती है। इसलिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए। वहीं, जहां-जहां बिजली की हाईटेंशन वायर गुजर रही हो, वहां से सबसे पहले कटाई कर खेत को खाली किया जाना चाहिए। क्योंकि इन्हीं हाईटेंशन वायर पर शॉर्ट सर्किट से अक्सर आग लगने की घटनाएं घटती हैं।
गेहूं की फसल पक गई है। कहीं-कहीं तो कटाई का काम भी आरंभ हो गया था, लेकिन बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है। तेज हवा व बारिश से फसल को नुकसान भी पहुंचा है। मौसम ठीक होने के बाद अगले एक सप्ताह में जम्मू में गेहूं की कटाई का काम पूरे परवान पर होगा। इस मौसम में कृषि विभाग के जिला अधिकारी एसके लंगर ने किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि जहां कहीं फसल पक गई है, मौसम ठीक होते ही उसे तुरंत समेट कर दाने घर के अंदर पहुंचाएं। यह महत्वपूर्ण बात है कि गेहूं की कटाई करते समय मजदूरों को धूमपान करने की पूरी तरह से मनाही हो। क्योंकि इससे सूखी हुई फसल को तुरंत आग पकड़ने का खतरा बना रहता है। जरा सी लापरवाही एक नहीं, आसपास के अन्य किसानों की मेहनत को स्वाहा कर सकती है। इसलिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए। वहीं, जहां-जहां बिजली की हाईटेंशन वायर गुजर रही हो, वहां से सबसे पहले कटाई कर खेत को खाली किया जाना चाहिए। क्योंकि इन्हीं हाईटेंशन वायर पर शॉर्ट सर्किट से अक्सर आग लगने की घटनाएं घटती हैं।वहीं, जहां-जहां फसल पक जाती है तो कुछ और दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। तुरंत फसल को समेटने का काम किया जाए। किसान समय न गवाएं मौसम साफ होते ही अनाज घर के अंदर लाने का काम करें। पहाड़ों में शुरू हुई मक्की की बिजाई
गेहूं की फसल पक गई है। कहीं-कहीं तो कटाई का काम भी आरंभ हो गया था, लेकिन बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है। तेज हवा व बारिश से फसल को नुकसान भी पहुंचा है। मौसम ठीक होने के बाद अगले एक सप्ताह में जम्मू में गेहूं की कटाई का काम पूरे परवान पर होगा। इस मौसम में कृषि विभाग के जिला अधिकारी एसके लंगर ने किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि जहां कहीं फसल पक गई है, मौसम ठीक होते ही उसे तुरंत समेट कर दाने घर के अंदर पहुंचाएं। यह महत्वपूर्ण बात है कि गेहूं की कटाई करते समय मजदूरों को धूमपान करने की पूरी तरह से मनाही हो। क्योंकि इससे सूखी हुई फसल को तुरंत आग पकड़ने का खतरा बना रहता है। जरा सी लापरवाही एक नहीं, आसपास के अन्य किसानों की मेहनत को स्वाहा कर सकती है। इसलिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए। वहीं, जहां-जहां बिजली की हाईटेंशन वायर गुजर रही हो, वहां से सबसे पहले कटाई कर खेत को खाली किया जाना चाहिए। क्योंकि इन्हीं हाईटेंशन वायर पर शॉर्ट सर्किट से अक्सर आग लगने की घटनाएं घटती हैं।वहीं, जहां-जहां फसल पक जाती है तो कुछ और दिनों का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। तुरंत फसल को समेटने का काम किया जाए। किसान समय न गवाएं मौसम साफ होते ही अनाज घर के अंदर लाने का काम करें। पहाड़ों में शुरू हुई मक्की की बिजाईजम्मू के पहाड़ी इलाकों में मक्की की बिजाई का काम आरंभ हो गया है। अभी की गई बिजाई किसानों को अच्छी फसल देगी। पहाड़ी इलाकों के किसानों ने अगर मक्की के बीज का बंदोबस्त नहीं किया है तो तुरंत कृषि विभाग के सेंटर से संपर्क करें।