Khet ki atmakatha in hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
(मैं) खेत केवल एक जमीन का टुकड़ा नहीं है| मैं (खेत) किसी का जीवन है खेत के बिना मैं एक पल जीवन यापन नहीं कर सकता हूं |
जिस प्रकार हम अपनी संतान को खूब लाड-प्यार करके उसे अच्छे संस्कार देकर एक अच्छा इंसान बनाते है उसी प्रकार मुझे बंजर भूमि को निराई गुड़ाई करके उपजाऊ बनाते है | मैं सब के काम आता हूँ | सब के जीने का सहारा हूँ | सब का पेट भरता हूँ | मुझे ख़ुशी होती है मेरे कारण सब का घर चलता है | सब शाम तक खेतों में काम करते है मेरा ध्यान रखते है | मैं खेत हूँ मेरा काम सब को ख़ुशी देना है |
Answered by
0
Answer:
हम अपने जीवन को आरामदायक बनाने के लिए रात-दिन मेहनत करता हूँ। खेत मेरा जीवन है। तथा बैल मेरे मित्र खेजड़ी मेरा घर है। मौसम कितना ही खराब हो खेत में कार्य करता हूं,चाहे तेज धूप हो या कड़कड़ाती ठंड मै खुद की कोई प्रवाह नहीं करते हुए।
Similar questions