.ख़लीफ़ा हारून अल- रशीद के पुत्रों अमीन और मामुन के बीच गृह युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ?
Answers
O ख़लीफ़ा हारून अल- रशीद के पुत्रों अमीन और मामुन के बीच गृह युद्ध किस वर्ष शुरू हुआ?
► खलीफा हारून रशीद के पुत्रों अमीन और मामून के बीच गृह युद्ध सन 810 ईसवी में शुरू हो गया था। इस गृह युद्ध में गुटबंदी और गहरी हो गई थी और तुर्की गुलाम अधिकारियों यानि मामूलकों का एक नया शक्ति गुट बन गया।
शियायों ने का सत्ता के लिये सुन्नी रूढ़िवादिता के साथ संघर्ष चलता रहा।उस समय बहुत से छोटे बड़े राजवंश पैदा हो गए थे, जैसे खुरासान और ट्रांसक्सोसियाना यानि तूरान, ऑक्सस के पार वाले इलाके में ताहिरी और समानी वंश, इजिप्ट तथा सीरिया में तुलुनी वंश आदि जैसे राजवंश पैदा हो गये।
उस अब्बासियों की सत्ता इराक और पश्चिमी ईरान तक ही सीमित रह गई और अब्बासी राज्य 9वीं शताब्दी में बेहद कमजोर हो गया और उसका नियंत्रण बगदाद से दूर वाले प्रांतों पर बेहद कमजोर व ढीला पड़ गया था। इसका मुख्य कारण यह था कि सेना और नौकरशाही में अरब समर्थक और इरान समर्थक गुटों में आपस में संघर्ष आरंभ हो गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○