Hindi, asked by same2856, 11 hours ago

Khilone wale or or grahak ke beech sanvaad likieye

Answers

Answered by jtanvi321
0

answer-

ग्राहक : अरे भैया ये पपीता क्या भाव दिया ?

फल विक्रेता : जी अस्सी रूपये किलो |

ग्राहक : क्या…अस्सी रूपये ?

फल विक्रेता : जी साहब |

ग्राहक : भैया आजकल तो पपीते का मौसम है तब भी इतना महंगा दे रही हो ?

फल विक्रेता : जी मैं अपने मन से पैसे नहीं ले रहा । आप चाहें तो आस-पास सारी जगह पूछ लीजिये कोई भी इससे कम नहीं बताएगा ।

ग्राहक : भैया वो तो आप लोगों की एक-जुटता है कि सब एक ही दाम बताते हैं ।

फल विक्रेता : साहब मेहनत की कमाई खा रहे हैं । सत्तर रूपये तो मैं ही लाया हूँ मंडी से अब दस रूपये तो कमाऊँगा ही ना किलो में ।

ग्राहक : हाँ भाई तुम भी कमाने ही निकले हो । पर कुछ तो कम करो ।

फल विक्रेता : चलिए साहब, बोनी का टाइम है आप पिचहत्तर रूपये दे दीजिये ।

ग्राहक : अच्छा भैया एक बात तो बताओ ये केमिकल के पके हुए हैं या डाल के क्योंकि यह पपीता मैंने मरीज को देना है ।

फल विक्रेता : जी आप निश्चिन्त होकर ले जाइए, ये डाल के पके हुए हैं और मीठे भी हैं । आप कहें तो काट कर चखाऊँ ?

ग्राहक : नहीं-नहीं भईया काटो-वाटो मत ।एक किलो पपीता अच्छे से पका हुआ निकाल दो

Similar questions